समस्या- टपक सिंचाई विधि किन फसलों के लिये उपयोगी होती है, इससे क्या लाभ होता है, क्या शासन द्वारा इसके लिये अनुदान की पात्रता है?
– अजय विश्नोई, दमोह
समाधान- आपका प्रश्न बहुत अच्छा है, वर्तमान में स्प्रिंकलर एवं ड्रिप पद्धति से सिंचाई का अंगीकरण कृषकों द्वारा किया जा रहा है ड्रिप बहुत उपयोगी सिंचाई पद्धति है खासकर फल वृक्षों के लिये बहुत ही उपयोगी है इसके निम्न लाभ हैं।
- इसको अपनाने से कीमती सिंचाई जल की उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है।
- फसलों के विकास तथा उत्पादन में भारी परिवर्तन लाया जा सकता है।
- भूमि की दशा बरकरार रखी जा सकती है तथा जंगली सिंचाई से होने वाले नुकसान पर रोक लगाई जा सकती है।
- सिंचाई के साथ-साथ उर्वरकों की भी स्थापना विधिवत हो सकती है इसके खर्च पर रोक लग सकती है।
- चूंकि पूरे क्षेत्र में पानी नहीं फैलता है तो खरपतवारों को पनपने से रोका जा सकता है। तथा सीमित क्षेत्र में खरपतवार नियंत्रण सरलता से कम खर्च में किया जा सकता है।