Uncategorized

जायद मूंग/उड़द लगाई है रबी की फसलों से आपेक्षित आमदनी नहीं मिल सकी। वर्तमान की फसल में क्या करें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके।

– जगमोहन राठौर, दमोह
समाधान– प्रकृति की मार से खरीफ और रबी दोनों फसलों से अच्छा उत्पादन नहीं मिल सका। जायद का क्षेत्र इस वर्ष शायद रिकार्ड तोड़ होगा। कृषकों ने इसे आशा और उम्मीद से लगाई है। अधिक से अधिक उत्पादन के लिए निम्न करें।

  • खरपतवार जो मुख्य फसल में सबसे बड़े दुश्मन हैं उनकी निंदाई शीघ्र ही करना चाहिए।
  • पानी की कमी खेतों में नहीं होने दें ताकि फसल की बढ़वार अच्छी हो सके।
  • गांवों में खुले मवेशी पर विशेष चौकीदारी की जाये।
  • सफेद मक्खी जो फसल में पीला मोजेक फैलाने में सक्रिय भूूमिका निभाती है। उसकी क्रियाशीलता पर नजर रखें एक भी पत्ती पर लक्षण दिखने पर एक छिड़काव रोगर का या कोई अन्य दैहिक कीटनाशक का उपयोग जरूर करें।
  • भभूतिया रोग पत्तियों पर सफेद चूर्ण पैदा करता है। एक छिड़काव सल्फेक्स 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर अवश्य करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *