Uncategorized

समस्या- चने की फसल में घेटी आने लगी है कहीं-कहीं इल्ली का प्रकोप देखा है। उपाय बतायें।

– अमरनाथ वर्मा, पाटन
समाधान – आपने चने की बुआई में देरी कर दी होगी। घेटी की अवस्था में इल्ली के आक्रमण से नुकसान संभव है आप शीघ्र ही निम्न उपचार करें।

  • कीटनाशी क्विनालफास 25 ई.सी. जो एक संपर्क एवं दैहिक कीटनाशक है। 1 ली./500 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
  • अथवा प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. कीटनाशक जो अंड संपर्क एवं उदरनाशी है की 1.5 लीटर मात्रा 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
  • यदि खेत में टी आकार की खूटियां नहीं लगाई हो तो तुरंत लगाये ताकि इल्ली के जीवनचक्र में बाधा पहुंच सकें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *