Uncategorized

समस्या – खेतों में अरहर खड़ी है इसमें उगरा तथा कीटों को रोकने के लिये एकीकृत कीट-व्याधि नियंत्रण क्या हो सकते हैं, बतायें।

– सुजान सिंह, बैतूल
समाधान- आपका प्रश्न सामयिक है अरहर इस वक्त फूल पर है इस अवस्था में कीटों का प्रकोप पहचाना जा सकता है। आप निम्न एकीकृत व्याधि नियंत्रण अपनायें।

  • ग्रीष्म ऋतु में ही खेत की गहरी जुताई करके मिट्टी पलट दें ताकि भूमिगत उगरा की फफूंदी बाहर आकर कड़ी धूप में समाप्त हो जाये।
  • अरहर फसल का हेरफेर करें हर वक्त एक ही खेत में अरहर नहीं लगाये।
  • बुआई पूर्व बीज का उपचार 2 ग्राम थाईरम या 5 ग्राम ट्राईकोडर्मा से अवश्य करें।
  • अरहर-ज्वार, अरहर- सोयाबीन की अंतरवर्तीय फसल लगायें।
  • उगरा रोग प्रतिरोधक जातियाँ आशा (जेए 4) जे.के. एम 7, एम.ए.3, बहार तथा जे.के. एम. 1, 89 ही लगायें।
  • 50 प्रतिशत फूल अवस्था आने पर एक छिड़काव क्विनालफॉस 20 ई.सी. 1 लीटर दवा को 700-800 लीटर पानी में घोल बनाकर करें।
  • प्रथम छिड़काव के 20 दिनों बाद डाईमिथियेट 30 ई.सी. 1 लीटर या मिथाईल डेमेटान 25 ई.सी. 1 लीटर 700-800 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *