समस्या- क्या हम अभी मूंग लगा सकते हैं। हमारे पास उ.प्र. से लाई मूंग की जाति है, तकनीकी बतायें।

Share

– भंवरलाल, शाजापुर
समाधान- हाल में हुई वर्षा के कारण रबी फसलों को नुकसान हुआ है। इतने बड़े नुकसान की भरपाई एक बार में असंभव है फिर यदि भूमि में उपलब्ध नमी का लाभ उठाकर यदि अधिक से अधिक क्षेत्र में मूंग लगाई जाये तो आंशिक भरपाई सम्भव है। आपने लिखा है कि उ.प्र. से मूंग का बीज आपने लाया था जो अच्छी बात नहीं है। अनजाने बीज के साथ कौनसी समस्या आ जाये यह मालूम नहीं रहता है फिर चूंकि समय कम है आप उपलब्ध बीज का ही उपयोग कर सकते हैं निम्न तकनीकी भी अपनायें।
1. 20 से 25 किलो बीज/हेक्टर की दर से डालें।
2. कतारों में बुआई करें 25 से 30 से.मी.।
3. के 851, पूसा वैशाखी, टी 44, कोपरगांव, जवाहर 245 जातियां हमारे प्रदेश के लिये उपयुक्त हैं।
4. 100 किलो डीएपी/हेक्टर की दर से डालें।
5. आने वाले वर्ष में बीज बदल डालें।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *