Uncategorized

समस्या – क्या जायद की मूंग की बुआई अभी की जा सकती है। उत्पादन के बिंदुओं से परिचय करायें।

– जमुना प्रसाद, बरेली
समाधान- वर्तमान की वर्षा से यदि सबसे अधिक लाभ होगा तो जायद की फसलों को और जायद के क्षेत्र में विस्तार भी होना चाहिये भूमि में पर्याप्त नमी उपलब्ध है जिसका लाभ उठायें और मूंग लगाकर लाभ प्राप्त करें।
खेत की तैयारी रबी फसलों के काटने के बाद जल्दी करें।
बीज की मात्रा 20 किलो/ हेक्टर।
यूरिया 40 किलो, सिंगल सुपर फास्फेट 250 किलो तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 30 किलो/हे. की दर से डालें।

Advertisements