समस्या- काली मिट्टी है, कलौंजी की खेती करना चाहता हूं, कैसी रहेगी।
– अनास खान, उज्जैन
समाधान – कलौंजी की खेती के लिये अच्छी उपजाऊ भूमि उपयुक्त रहती है। परंतु इसका पी.एच. 6.0 से 7.0 के बीच रहना चाहिए। यदि यह स्थिति है तो आप कलौंजी की खेती कर सकते हैं। 3-4 बार जुताई कर खेत तैयार कर लें। बुआई अक्टूबर-नवम्बर माह में होती है। बुआई छिड़काव, लाइन या मेड़ों में की जाती है। बीज की मात्रा 10 से 12 किलो प्रति हेक्टर लगती है। लाइन से लाइन की दूरी 45 से.मी. रखें। इसको 4-5 सिंचाई की आवश्यकता होती है। उर्वरक 100 किलो नत्रजन, 100 किलो फास्फोरस प्रति हेक्टर दें। खेत में पोटाश कम होने की दशा में 20-30 किलो पोटाश प्रति हे., निराई-गुड़ाई करते रहें। फसल अप्रैल में तैयार हो जाती है। उत्पादन लगभग 400-500 किलो बीज प्रति हेक्टर आता है।