Uncategorized

समस्या – अनार के टिशू कल्चर से अनार के पौधों के बारे में जानकारी चाहिए कृपया पता तथा फोन नंबर दें।

विजय कुमार मलैया, दमोह

समाधान – आपने टिशू कल्चर के पौधों के बारे में जानकारी चाही है। अनार के अलावा केले के टिशू  कल्चर के पौधों का भी उपयोग कर रहे हैं। अनार के टिशू कल्चर के बारे में एक निजी कम्पनी का अनुभव प्रस्तुत था आपको निम्न पते पर संपर्क करके अन्य जानकारी जैसे पौधों को प्राप्त करने का स्थान इत्यादि पर जानकारी मिल सकेगी।

  •     जोनल मैनेजर
    निर्मल सीड्स प्रा. लि.
    80 एस.आर. कम्पाउंड
    लसूडिय़ा मोरी, देवास नाका
    इंदौर (म.प्र.)
    फोन-0731-4284760
    मो.-9575800100
Advertisements