समस्या- अदरक तथा हल्दी के बीजों का भंडारण किस प्रकार किया जाता है ताकि बुआई करते समय अच्छा बीज मिल सके।
– प्रभाकर राव, मुलताई
समाधान- अदरक तथा हल्दी दोनों ही नगदी फसलें हैं इनका बीज काफी महंगा मिलता है। इस कारण स्वयं की फसल में निकले उत्पादन को वे चयन के पहले निम्न करें।
- अच्छे – अच्छे सुडौल प्रकंदों का चयन करके उन्हें अलग से रखें तथा अच्छी तरह से सुखा लें।
- 2×1 मीटर लंबे-चौड़े गड्ढे सूखी ऊंची जगह का चयन करके तैयार करें।
- गड्ढों में चारों तरफ लकड़ी के गत्ते लगाकर पुख्ता करे कि नमी बीज तक नहीं पहुंच पायेगी।
- सबसे नीचे एक परत रेत या बुरादा या धान का सूखा पुआल भरे उसके ऊपर एक परत बीज की। उसके ऊपर फिर से रेत, पुआल या बुरादा की एक परत रखे फिर बीज की परत रखें।
- बीज का उपचार भंडारण के पूर्व 2 मि.ली. क्विनालफॉस/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 मिनट तक डुबोकर रखें निकालकर अच्छी तरह से सुखा लें।
- इसके बाद 2 ग्राम मेन्कोजेब/किलो बीज के हिसाब से बीज का उपचार करें।
- इस तरह उपचारित बीज को तैयार गड्ढों को उपरोक्त विधि से भरें।
- हवा के संचार के लिये छिद्र युक्त प्लास्टिक के पाईप बीज में डालें। तथा ऊपरी सतह तक रखे।
- गड्ढों के ऊपरी सतह को मिट्टी से ढकें।
अदरक के सोंठ बनाने की विधि पर बतायें
अच्छी अदरक की फसल कैसे प्राप्त करें