समस्या- अक्सर कीट नाशकों, खरपतवार नाशकों तथा फफूंद नाशकों की खरीदी में गलत या कम गुणवत्ता वाला माल मिलता है, बचाव के लिए क्या करें।
– सुदामा शर्मा, भिण्ड
समाधान- आपने ठीक ही लिखा है आज बाजार में करोड़ों रुपये का व्याधि नाशक नकली बिक रहा है। इसका परिणाम खरीददारों को भुगतना पड़ता है। व्याधियों के निदान हेतु व्याधि नाशकों का उपयोग जरूरी है। आप नकली सामान से बचें निम्न सावधानियां बरतें।
- सबसे पहले खेत में कीट व्याधियों की पहचान कर लें यदि आप पहचानने में सक्षम नहीं है तो आसपास के कृषि विशेषज्ञ कृषि के मैदानी कार्यकर्ताओं को दिखाकर सलाह कर लें।
- सलाह के बाद सुझाये गये व्याधि नाशकों का नाम उपयोग विधि और मात्रा की जानकारी भी कर लें।
- विश्वसनीय दुकानों से माल खरीदें तथा रसीद जरूर प्राप्त करें।
- डिब्बे, बोतल या पैकेट सीलबंद हैं या नहीं इसकी भी जांच कर लें।
- पैकेट पर दवा की निर्माण तिथि, बैच नम्बर, उपयोग की तारीख पर भी ध्यान दें। साथ में प्राप्त हिदायत का पत्र अवश्य पढ़ें और फिर उपयोग करें।
- चूर्ण या तरल व्याधि नाशकों को पहले थोड़े पानी में एक साथ पूरा घोल तैयार नहीं करें।