18 फरवरी को शेरपुर में किसान सम्मेलन
भोपाल। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाने पर राज्य सरकार और भाजपा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान करेगी। प्रदेश के किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सीहोर जिले के ग्राम शेरपुर में 18 फरवरी को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्री मोदी की प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रदेश में यह तीसरी यात्रा होगी। इसके पहले वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और विश्व हिन्दी सम्मेलन में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में श्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने केंद्र की फसल बीमा योजना आने के बाद प्रदेश में इस आयोजन के लिये आग्रह किया था, जिसे सहमति मिल गई है। जानकारी के मुताबिक किसानों का कार्यक्रम ग्रामीण इलाके में हो इसलिये शेरपुर गांव का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने तैयारी के लिये मुख्य सचिव से चर्चा कर निर्देश दे दिए हैं।