श्री वर्णवाल ने उद्यानिकी फसलें लेने हेतु काश्तकारों को किया प्रेरित
गुना। खाद्य एवं आपूर्ति तथा उद्यानिकी प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल ने जिले के ग्राम जमरा में अपने भ्रमण के दौरान काश्तकारों को उद्यानिकी फसलें खासकर सब्जी की फसलें लेने के लिए प्रेरित किया। श्री वर्णवाल ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत ग्राम जमरा आए थे। उनके साथ कलेक्टर श्री राजेश जैन भी मौजूद थे।
श्री वर्णवाल ने ग्रामवासियों से ग्राम विकास को लेकर बातें की और आमदनी बढ़ाने के लिए काश्तकारों को सब्जी की फसलें लेने की सलाह दी। श्री वर्णवाल ने समूह बनाकर खेती करने की भी काश्तकारों को सलाह दी।
श्री वर्णवाल ने शिमला मिर्च के उत्पादन के लिए शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान पर निर्मित पॉली हाऊस का निरीक्षण किया। उन्होने प्याज एवं करेले के खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया और काश्ताकारों से चर्चा की।