श्री मीणा प्रांतीय अध्यक्ष बने
भोपाल। मध्यप्रदेश मीणा समाज ने सर्वसम्मति से श्री रामसिंह मीणा (पीआरओ) को मीणा समाज शक्ति संगठन का निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष घोषित किया। सामाजिक गतिविधियों में विगत 34 वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले श्री रामसिंह मीणा बहुत ही मिलनसार एवं कर्मठ हैं।
श्री मीणा को अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के आयकर आयुक्त श्री के.सी. घुमारिया ने सौंपा। इस अवसर पर रतन सिंह मीणा डीएसपी (सेवानिवृत्त) इन्दौर, श्री अमृतलाल मीना, श्री हरीसिंह मीना राष्ट्रीय महामंत्री, श्री अंतरसिंह मीना प्राचार्य, श्री जी.एस. सिंह इन्जीनियर, डॉ. राघवेन्द्र सिंह मीणा, श्री सूरज सिंह मारन के अलावा विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।