Uncategorized

श्री बसंत प्रताप सिंह म.प्र. के नए मुख्य सचिव

भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी श्री बसंत प्रताप सिंह मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे । श्री सिंह  गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं । श्री सिंह 1 नवम्बर 2016 से इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
जीवन परिचय – मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मूलत: उत्तरप्रदेश के निवासी श्री सिंह का जन्म 1 जुलाई 1958 को हुआ। श्री सिंह ने इलाहाबाद विश्वव़िद्यालय से दर्शन शास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। श्री सिंह की प्रथम पदस्थापना जून 1985 में सहायक कलेक्टर बिलासपुर हुई। श्री सिंह एसडीओ सीहोरा तथा धर्मजयगढ़ रहने के साथ-साथ अतिरिक्त कलेक्टर बैकुंठपुर भी रहे। जिला कलेक्टर के रूप में श्री सिंह ने पन्ना, दुर्ग तथा ग्वालियर की कमान सम्हाली।
श्री सिंह मध्यप्रदेश बीज विकास निगम, मंडी बोर्ड, लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक रहे। भारत सरकार में श्री सिंह कपड़ा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ रहे। इंदौर संभागायुक्त रहने के अलावा श्री सिंह ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, राजस्व तथा वन का भी अलग-अलग कार्यकाल में दायित्व सम्हाला।

Advertisements