Uncategorized

श्री प्रवीर कृष्ण प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण बने

Share

भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जन-शिकायत निवारण श्री राकेश अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं जन-शिकायत निवारण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) पदस्थ किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रवीर कृष्ण को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है।
अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती सुरंजना रे को अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, श्री प्रवीर कृष्ण प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा आयुष को प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग, श्रीमती गौरी सिंह प्रबंध संचालक ऊर्जा विकास निगम को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास तथा आयुष, श्री एस.एन. मिश्रा प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण और पर्यावरण आयुक्त, महानिदेशक एप्को तथा प्रशासक राजधानी परियोजना को प्रमुख सचिव परिवहन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, श्री मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव परिवहन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण और पर्यावरण आयुक्त, महानिदेशक एप्को तथा प्रशासक राजधानी परियोजना प्रशासन, श्री मनु श्रीवास्तव प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड को प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, श्रीमती स्मिता भारद्वाज को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, श्री विवेक अग्रवाल आयुक्त-सह-संचालक, संस्थागत वित्त तथा सचिव मुख्यमंत्री को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव मुख्यमंत्री पदस्थ किया गया है। श्री संजय कुमार शुक्ला आयुक्त, नगरीय विकास को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर के पद पर नियुक्त किये जाने के लिये उनकी सेवाएँ ऊर्जा विभाग को सौंपी गई हैं। श्रीमती सुरंजना रे द्वारा अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मण्डल तथा श्री मनु श्रीवास्तव द्वारा प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री एस.आर. मोहंती अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल क्रमश: अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के कार्यभार से मुक्त होंगे।
श्री प्रवीर कृष्ण द्वारा प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री आर.एस. जुलानिया प्रमुख सचिव जल-संसाधन तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (अतिरिक्त प्रभार) केवल उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। श्रीमती स्मिता भारद्वाज द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती सीमा शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा सचिव गृह विभाग (अतिरिक्त प्रभार), मुख्य कार्यपालन अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के कार्यभार से मुक्त होंगी। श्री राजेश प्रसाद मिश्रा संचालक मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) तथा संचालक ग्रामीण रोजगार एवं कार्यपालक संचालक आपदा प्रबंध संस्थान (अतिरिक्त प्रभार) को संचालक, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का प्रभार सौंपा गया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *