श्री पाटीदार ने की देहदान की घोषणा
नीमच। क्षेत्र में इंजीनियर साहेब के नाम से ख्यात श्री बंसीलाल पाटीदार जनकपुर वाले ने ग्राम जनकपुर में एक पारिवारिक समारोह में लायन्स क्लब नीमच के पदाधिकारियों के समक्ष मरणोपरांत देहदान की घोषणा की। अपने जीवन में तो हम मानव सेवा करके इंसानियत का धर्म निभाते ही हैं पर मृत्यु पश्चात भी जब हम मानव सेवा कर लें तो ऐसी भावनाओं को भी ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ समाज के एक बड़े कर्म और सेवा के वीर की श्रेणी में रखा जाता है। देहदान की घोषणा लायन्स क्लब नीमच के अध्यक्ष सर्वश्री विजयजी मंगल, समाज सेवी सत्यनारायण गगरानी, डॉ. रमेश दक, रिखब गोपावत, रमेश नागर और ग्राम के बहुसंख्य वरिष्ठों गणमान्य और समाज जन के बीच की गई। मानव सेवा के लिए अपनी देह को दान करने की इतनी बड़ी भावनाओं का परिवार में उनके पुत्र नीमच के व्यवसायी (कृषक जगत प्रतिनिधि) शरद पाटीदार, पुत्रवधू अधिवक्ता श्रीमती विदिशा पाटीदार, बेटी श्रीमती सुनीता पाटीदार, दामाद अजय पादीदार और धर्मपत्नी ने भी पूरा सम्मान किया। देहदान के प्रेरक श्री बाबूलाल गौड़ नीमच रहे।