श्री पटनायक नए कृषि सचिव बने
भोपाल। श्री एस.के. पटनायक ने केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। आप 18 फरवरी को भोपाल में आयोजित किसान सम्मेलन में भी पधारे। श्री शोभना के. पटनायक कर्नाटक काडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आप पूर्व में भी केन्द्र सरकार कृषि मंत्रालय में मिशन संचालक, संयुक्त सचिव आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। मृदुभाषी श्री पटनायक का राष्ट्रीय भाषाओं के साथ बंगला, कन्नड़ भाषा पर भी अधिकार है।
कृषक जगत के विभिन्न प्रकाशनों, वार्षिक डायरी का अवलोकन कर आपने सामग्री को सराहा। साथ ही कहा कि कृषि तकनीक के प्रसार में ऐसे पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार द्वारा कृषि समाचार पत्रों को सहयोग, संरक्षण की आवश्यकता पर आपने सकारात्मक कदम का आश्वासन दिया।