श्रीमती शर्मा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में
प्रदेश से भावभीनी विदाई
भोपाल। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विकास आयुक्त मध्यप्रदेश श्रीमती अरुणा शर्मा को गत दिनों भावभीनी विदाई दी गयी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीमती शर्मा को पुष्प-गुच्छ तथा स्मृति-चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। राज्य शासन द्वारा श्रीमती अरुणा शर्मा की सेवाएँ भारत सरकार को सचिव, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के पद पर नियुक्ति के लिये सौंपी गयी हैं। भोपाल हाट में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा शर्मा ने अपने साढ़े चार साल से अधिक के कार्यकाल की सफलता में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग की सराहना की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण आवास एवं सड़क विकास प्राधिकरण श्रीमती अलका उपाध्याय, अपर सचिव श्री बृजेश कुमार, आयुक्त मनरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री एल.एम. बेलवाल, राज्य कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) श्रीमती हेमवती वर्मन, संचालक वाल्मी श्री राजेश मिश्रा, प्रमुख अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री ए.डी. कपाले और प्रमुख अभियंता आरआरडीए श्री एम.के. गुप्ता सहित सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।