शीघ्र तैयार होने वाली मूंग जनकल्याणकारी
वाराणसी। कुदरत कृषि शोध संस्था वाराणसी द्वारा गेहूं कुदरत व मूंग कल्याणकारी का बीज उत्पादन लिया जा रहा है। मूंग जनकल्याणकारी अतिशीघ्र फल देने वाली मात्र 55 दिनों में तथा रोग मुक्त प्रजाति की है। इसकी बुवाई का समय फरवरी से 15 अप्रैल व जून-जुलाई है। बीज की मात्रा 6 कि.ग्रा. प्रति एकड़, फली लम्बी गुच्छों में, गहरे हरे रंग की मोटे चमकीले, बड़े दाने, पौधा हरा होता है। यह दालमोठ के लिए स्पेशल प्रजाति है। प्रोटीन की मात्रा 24 प्रतिशत तथा वर्ष में 2 बार इसे लगाया जाता है।
संस्था के संचालक श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी ने इस बीज का परीक्षण यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, म.प्र. गुजरात, कर्नाटक, बंगाल, हरियाणा, पंचाब, छ.ग. आदि राज्यों में किया है। उन्होंने बताया कि जो भी किसान भाई बीज का उत्पादन करना चाहते हैं वो बीज का उत्पादन करें कुदरत कृषि शोध संस्था- बीज वापस ले लेगा। अधिक जानकारी के लिए मो. : 09839253974 पर संपर्क किया जा सकता है।