Uncategorized

शिमला मिर्च की अच्छी किस्मों के नाम बतायें तथा उत्पादन तकनीकी से अवगत करायें। – कृष्णकांत चौबे, पिपरिया

समाधान-

  • शिमला मिर्च को सब्जी वाली मिर्च भी कहा जाता है क्योंकि इसका उपयोग सब्जियों के लिये अधिक होता है।
  •  जातियों में केलिर्फोनिया, वण्डर, बुलनोज, यलोवंडर, हाईब्रिड भारत, अर्का मोहिनी, अर्का गौरव, अर्का बसंत, चायनीस ज्वांईट इत्यादि
  •  एक हेक्टर क्षेत्र में पौधों के लिये 250 से 300 ग्राम बीज पर्याप्त होगा।
  •  बुआई का समय नवम्बर माह उपयुक्त है।
  •  पोषक तत्व प्रबंधन में 10-12 टन गोबर खाद, 400 किलो यूरिया, 500 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 150 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश पर्याप्त होगा।
  •  यूरिया की आधी मात्रा बुआई के समय शेष आधी को दो भागों में बांटकर फसल बढ़वार/फूल आने के समय दें।
  •  सिंचाई आवश्यकतानुसार करें।
Advertisements