Uncategorized

विश्व मृदा स्वास्थ्य एवं रबी कृषक संगोष्ठी सम्पन्न

धार। भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं म. प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार गत दिनों को कृषि विज्ञान केन्द्र, धार पर विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का आयोजन श्री विक्रम वर्मा , पूर्व केन्द्रीय मंत्री, मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती मालती मोहन पटेल, अध्यक्ष, जिला पंचायत, धार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री आर. के. चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्री राजीव यादव, अध्यक्ष, केन्द्रीय सहकारी बैंक, श्री कल्याण पटेल, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, श्री प्रभु राठोड, मण्डी अध्यक्ष, श्री अनन्त अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि, श्री राम पाटीदार, प्रमण्डल सदस्य, राविसिंकृविवि, उपस्थित थे।
श्री विक्रम वर्मा ने किसानों से आह्वान किया कि मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक बने एवं मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती पटेल द्वारा मिट्टी की जांच, स्वच्छता अभियान एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात की।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. के. एस. किराड़, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, धार एवं उपसंचालक कृषि श्री पी. एल. साहू ने कार्यक्रम की रुपरेखा किसानों एवं अतिथियों के समक्ष रखी।
रबी संगोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा एवं रोपणीय प्रशिक्षण अंतर्गत तकनीकी सत्र में  वैज्ञानिक डॉ. एस. एस. चौहान द्वारा मृदा स्वास्थ्य मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता, जैविक खेती का महत्व एवं आवश्यकता एवं कीटनाशकों के दुष्परिणाम आदि विषयों पर भी कृषकों को जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यानिकी श्री आशीष कनेश, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए. के. बड़ाया, डॉ. जे. एस. राजपूत, श्री डी. एस. मण्डलाई, डॉ. गुॅजा वास्केल, श्रीमती संयुक्ता, कु. नूतन, अनुविभागीय अधिकारी कृषि, श्री आर. एन. शर्मा, श्री कमलेश मालवीय, उपपरियोजना संचालक श्री सोलंकी एवं प्रगतिशील कृषक श्री सीताराम निंगवाल, आंवलिया, श्री तेजराम जाठ, श्री गोकुलसिंह, श्री दिनेश बग्गड़ भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री उपाध्याय, ग्रा.कृ.वि.अ. एवं आभार सहायक संचालक कृषि श्री डी. एस. मोर्य ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *