लहलहाती धान की फसल
प्रदेश में अनुकूल मौसम के कारण खरीफ की प्रमुख फसल धान खेतों में लहलहा रही है। जबलपुर जिले के ग्राम बरेला के प्रगतिशील कृषक श्री रामबहादुर सिंह ने 7 एकड़ में धान की किस्म आरपीएन-66 लगाई है, जिसका लगभग 40 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन आने की संभावना है। प्रदेश में भी इस वर्ष 21 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान लगाई गई है जिसका पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक लगभग 72 लाख टन उत्पादन होने की उम्मीद है।