Uncategorized

रिलायन्स फाउण्डेशन डे पर किसान मेला आयोजित

Share

सीहोर। रिलायन्स फाउण्डेशन डे के अवसर पर रिलायन्स फाउण्डेशन व सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियां, जिला सीहोर के तत्वाधान में किसान मेला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्व. श्री धीरू भाई अम्बानी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में डॉ. एस. सी. ़ि़त्रपाठी, डॉ. के. जे. सिंह, सेवानिवृत्त, प्रधान वैज्ञानिक आरएके कृषि महावि. सीहोर, डॉ. ए.के. लेखी, पशु चिकित्सक सीहोर, डॉ. एस. श्रीवास्तव, सहायक पशु चिकित्सक सीहोर, श्री आर. एल. वर्मा, उद्यानिकी विभाग इछावर, श्री वी. के. शर्मा, वकृविअ सीहोर, श्री बी. एल. विश्वकर्मा, ग्राकृवि अधिकारी सीहोर, कृविके के वैज्ञानिकगण, रिलायन्स फाउण्डेशन के श्री जगदीश प्रजापति, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अर्जुन गोटी, श्री सुरेश सिंह दांगी एवं सीहोर जिले के लगभग 100 कृषक उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को रिलायंस की 4जी तकनीक के द्वारा किसानों को सजीव प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसका किसानों ने भरपूर लाभ लिया। कार्यक्रम में डॉ. त्रिपाठी, ने पशुओं के स्वास्थ्य प्रबन्धन, आहार प्रबन्धन एवं आवास प्रबन्धन पर, डॉ. लेखी ने पशुओं को वर्ष भर हरा चारा उपलब्ध कराने हेतु नवीन किस्मों जैसे बरसीम, मक्खन घास, जई घास, नेपियर घास, अजौला आदि पर विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्षित वर्षभर हरे चारे के प्रदर्षनों एवं पशुशाला इकाई में उपलब्ध गिर नस्ल की गायों के रखरखाव, आहार प्रबन्धन, स्वास्थ्य प्रबन्धन आदि विषयों पर किसानों द्वारा किये गये प्रश्नों का निवारण वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। श्री जगदीश प्रजापति द्वारा उपस्थित कृषकों, वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त  किया गया।    

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *