Uncategorized

रिलायंस रिटेल ने किया कुशल केला विकास अभियान की शुरूआत

बड़वानी। रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने गत दिनों क्षेत्र में केले की खेती में गुणवत्ता व किसानों के लिये लाभदायक बनाने के लिये कुशल केला विकास अभियान की शुरूआत झक्कुदादा राजलक्ष्मी केला ग्रुप पर किया। कंपनी के श्री रवीन्द्र दिवे ने किसानों को बताया भारत विश्व का सबसे बड़ा केले का उत्पादक है। सबसे बड़ा उपभोग करने वाला देश भी है।  आम आदमी इसका 12 माह उपभोग करता है। इसकी देश-विदेश में डिमांड भी अधिक है। इसकी गुणवत्ता में सुधार करने की आवश्यकता है। इससे हम भी इसका विदेशों में एक्सपोर्ट करके देश के लिये सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कंपनी की ओर से मार्केटिंग सपोर्ट का आश्वासन दिया। यारा इंडिया के प्रबंधक श्री अनुज शर्मा व स्वाल कार्पोरेशन के प्रबंधक श्री आशीष पाराशर ने किसानों को केले के अच्छे उत्पादन की जानकारी दी।

Advertisements