Uncategorized

मोटे अनाज का उपार्जन 2 नवम्बर से

भोपाल। खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 अन्तर्गत समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष में प्रदेश के समस्त जिलों में मोटा अनाज ज्वार, मक्का, बाजारा 2 से 30 नवम्बर तक उपार्जन किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिलों में धान का उपार्जन 15 नवम्बर से 15 जनवरी तक किया जायेगा।
भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2016-17 के लिए धान एवं मोटा अनाज का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। धान कॉमन एफएक्यू 1470 रूपये प्रति क्विंटल , धान ग्रेड ए एफएक्यू 1520 रूपये प्रति क्विंटल, ज्वार हाईब्रिड 1625 रूपये प्रति क्विंटल, ज्वार मालदण्डी 1650 रूपये प्रति क्विंटल, बाजरा 1330 रूपये प्रति क्विंटल तथा मक्का 1365 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खऱीदा जायेगा।

Advertisements