Uncategorized

मुख्यमंत्री से मिला मीणा समाज का प्रतिनिधि मंडल

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से गत दिनों मंत्रालय में मध्यप्रदेश मीणा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामसिंह मीणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। इसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान को समाज के छात्रावास निर्माण के लिए पांच हजार वर्गफुट जमीन आवंटित करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 26 जिलों में 35 लाख की तादाद में निवास करने वाली मीणा समाज को मध्यप्रदेश मंत्री मंडल में प्रतिनिधित्व प्रदान करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में विधायक शमशाबाद श्री सूर्य प्रकाश मीणा, श्री रामजानकी मंदिर विदिशा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भवानी सिंह मीणा, पिछड़ा वर्ग आयोग को पूर्व सदस्य श्री सूरज सिंह मारन, सहकारी विपणन संघ सीहोर के अध्यक्ष श्री अमर सिंह पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements