मिट्टी में पोषक तत्व जरूरी : श्री सितोले
बड़वानी। के.जे. एजुकेशन सोसायटी द्वारा जिले के सेंधवा, निवाली एवं पानसेमल विकासखंडों के चयनित ग्रामों में रबी सीजन के फार्म स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। निवाली विकासखंड के ग्राम मोरगुन में आयोजित फार्म स्कूल में कृषि विशेषज्ञ श्री डी.आर. सितोले ने मिट्टी में सभी पोषक तत्वों का उपयोग जरूरी बताया। श्री सितोले ने 16 पोषक तत्वों एवं जैविक खाद का पोषक तत्वों में महत्व बताया। विकसखंड के तकनीकी विशेषज्ञ श्री एम.एल. पटेल भी उपस्थित थे। सोसायटी द्वारा प्रदाय कृषि एवं एलाइड प्रदर्शनों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें एचीवर कृषक श्री श्रीराम उपस्थित थे। सेंधवा के ग्राम केरमला में एचीवर श्री सुरेश आर्य के निवास पर फार्म स्कूल आयोजित किया, जिसमें विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री एम.के. गोस्वामी विशेषज्ञ के तौर पर श्री एम.एल. पटेल एवं ग्रा.कृ.वि. अधिकारी श्री के.सी. हतागले उपस्थित थे। पानसेमल विकासखंड के ग्राम जहूर में एचीवर कृषक श्री तेरसिंह भंडारी के निवास पर फार्म स्कूल आयोजित किया जिसमें आत्मा तकनीकी प्रबंधक श्री ओ.पी. पाटीदार ने रबी फसलों पर समसामयिक सलाह दी। फार्म स्कूल उपरांत प्रदर्शनों का भी अवलोकन किया गया। गतिविधियों में सोसायटी के प्रकाश दुबे एवं यशवंत कुशवाह मौजूद थे।