मास्कीओ गास्पारदो डीलरशिप शुभारंभ
बड़वानी। आधुनिक कृषि यंत्र बनाने वाली कम्पनी मास्कीओ गास्पारदो ने बड़वानी में अपनी नई डीलरशिप का शुभारंभ किया। सार्थक इरिगेशन एण्ड ट्रैक्टर्स बड़वानी जिले में अब इटालियन तकनीक से बने आधुनिक कृषि मशीनरी जैसे- रोटावेटर, मल्चर, पावर हैरो, सब सायलर, नेक्ट्रम, पिसिजन प्लान्टर, मिस्ट ब्लोअर इत्यादि सार्थक इरिगेशन एण्डट्रैक्टर्स पर उपलब्ध होंगे। डीलरशिप के शुभारंभ मौके पर कम्पनी से विशेष तौर पर श्री सुनील मलिक इंडिया हेड, श्रीमती लतादेवी ग्यारसीलाल रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत बड़वानी, श्री रमेश पटेल विधायक बड़वानी, श्री दीपक आर्य एसडीएम बड़वानी, श्री एस.एल. नागर संयुक्त संचालक उद्यानिकी इन्दौर संभाग, डीलरशिप श्री मोहन परमार, दिनेश मुकाती संभाग उपस्थित थे।