Uncategorized

माधव बीज भंडार प्रारंभ

मन्दसौर (जगदीश फरक्या)। जिला मुख्यालय से 17 कि.मी. दूर मल्हारगण तहसील के व्यवसायिक कस्बे पिपलिया मंडी के मुख्य मार्ग पर श्री मनीष परमार ने 18 वर्षो के कड़े अनुभव पर आधारित संस्था माधव बीज भंडार प्रारंभ की। 42 वर्षीय श्री परमार स्नातक होने के साथ-साथ मालवांचल में विभिन्न कृषि आदान कंपनियों में सेवाएं दे चुके हैं। कृषकों की समस्या को ध्यान में रखकर उनका निदान करना इनकी पहली प्राथमिकता है। यहां हायब्रिड सीड्स, कीटनाशक, उर्वरक, स्प्रे पंप पार्ट्स, का विक्रय किया जाता है। भविष्य में श्री परमार क्षेत्र के कृषकों को ड्रिप एरिगेशन तकनीक से भी जोड़ेंगे। व्यवसाय में इनका मार्गदर्शन पिता श्री जगदीश चंद्र परमार का रहता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *