Uncategorized

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा वाहनों पर ‘धमाकेदार दिसंबर’ऑफर्स

भोपाल। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कम्पनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा द्वारा ‘धमाकेदार दिसंबरÓ ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इस ऑफर के अन्तर्गत मात्र 101 रु. के डाऊन पेमेंट पर ग्राहक अपना मनपसंद कमर्शियल या पर्सनल वाहन घर ले जा सकते हैं।
साल के सबसे बड़े ऑफर्स के अंतर्गत पर्सनल वाहन, रिक्सटॉन पर रु. 2,71,000 तक, एक्सयूवी500 पर रु. 69,000 तक, स्कार्पियो पर रु. 45000 तक, एक्सवाईएलओ पर 56000 तक, एनयूवीओ स्पोर्ट्स पर 60,000 तक, टीयूवी300 पर 69,000 तक, बोलेरो पर 70,000 तक केयूवी पर 73,000 तक की धमाकेदार महाबचत दी जा रही है। कमर्शियल वाहन श्रेणी में बोलेरो पिकअप पर 20,500 तक, बोलेरो मैक्सीट्रक पर 23,000 तक, सुप्रो मैक्सीट्रक पर 41,100 तक, अल्फा प्लस पर 17,950 तक, जीतो पर 35,100 तक, सुप्रो वैन पर 34,300 तक, अल्फा पैसेंजर पर 26,500 तक, इम्पीरियो पर 66,980 तक की महाबचत दी जा रही है। कस्टमर्स 25 दिसम्बर 2016 तक इन ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।
महिन्द्रा पर्पल क्लब के विशेष ऑफर्स के तहत क्लब महिन्द्रा हॉलिडेज और लाइफस्टाईल ऑफर्स, टॉप गियर क्लब के अंतर्गत 25 लाख तक पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और उदय स्कीम के माध्यम से कमर्शियल वाहन धारकों को अपने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप तथा खुद के लिए 15 लाख तक के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का प्रावधान है।
महिन्द्रा एसयूवी जहां स्टाइल एवं स्ट्रेंथ के लिए जाने जाते हैं वहीं कमर्शियल सेगमेंट में महिन्द्रा वाहन सर्वाधिक पेलोड, मजबूत पकड़ एवं किफायत के लिए जाने जाते हैं। अलग-अलग व्यवसाय की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाये गये महिन्द्रा व्हीकल रेंज के साथ यह आकर्षक मुनाफे पर मुनाफा पाने जैसे हैं। क्योंकि महिन्द्रा वाहन चलाने पर तो लाभ देते ही हैं अब खरीदने में भी है ज्यादा फायदेमंद।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *