मसूर प्रक्षेत्र दिवस कृषकों के लिए उपयोगी
शाजापुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, शाजापुर द्वारा गत दिनों को ग्राम पटलावदा विकासखंड शुजालपुर में मसूर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार अटल जिला विकास प्रबंधक,नाबार्ड थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रसिंह परमार सेवानिवृत्त मैनेजर सहकारी बैक ने की। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी. आर. अम्बावतिया, वैज्ञानिक डॉ ए.के. मिश्रा एंव श्री एन. एस. खेडकर श्री जे सी मौर्य, उद्यान अधि. विकासखंड शुजालपुर एवं प्रगतिशील कृषक श्री शरद भंडावड, गजेन्द्र सिंह एवं खामसिंह परमार एंव ग्राम पटलावदा, मंडलखां एवं उगली के 70 से ज्यादा कृषक, महिला कृषक उपस्थित थे।
केन्द्र प्रमुख डॉ. जी. आर. अम्बावतिया ने क्लस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत लगाई गई मसूर के प्रक्षेत्र दिवस के उददेश्य को बताते हुए दलहन की उन्नत खेती करने की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार अटल द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु बैकों की विभिन्न योजनाओं को बताया। डॉ. ए.के. मिश्रा ने बताया कि मसूर की कम समय की प्रजाति आई पी एल-81, ;पकने की अवधि 115.120 दिनद्ध, दाल की गुणवत्ता खाने मे अच्छी एवं यह जाति उकटा तथा रस्ट के प्रति सहनशील तथा औसत उपज (15-18 क्वि./हे.), बड़े दाने की है। प्रसार वैज्ञानिक श्री एन.एस. खेडकर द्वारा बताया कि कृषि पद्धिति को अपनाते हुए खेती करेंगे तो निश्चित ही आय में बढोत्तरी होगी साथ ही लागत में कमी आएगीष। इस दौरान उपस्थित कृषकों ने गजेन्द्र सिंह एवं खामसिंह परमार के प्रक्षेत्र पर मसूर की उन्नत किस्म आई पी एल-81 का भ्रमण कर अवलोकन किया।