इंदौर। देश की अग्रणी कीटनाशक निर्माता कंपनी भारत इंसेक्टिसाईड्स लिमिटेड ने गत दिनों सेफ यूज ऑफ पेस्टीसाईड डे मनाया। जिसमें पेस्टिसाइड (कृषि दवाईयों) के समुचित उपयोग एवं सुरक्षात्मक तरीकों के बेहतर उपयोग से अवगत कराया। कंपनी ने इस दिन संपूर्ण भारत के चुनिंदा गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये। किसान भाईयों ने इस तरह के जागरूकता प्रोग्राम की काफी सराहना की।
Advertisements
- गौशाला उन्नयन कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम
- सुपर फास्फेट उत्पादन में कमी की संभावना