भण्डारण में जागरुकता के लिए शिविर आयोजित
इन्दौर। गत दिनों भण्डारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण डब्ल्यूडीआरए एवं जिक्स लॉजिस्टिक लि. के संयुक्त तत्वावधान में भण्डारण में जागरुकता लाने हेतु झंवर आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, अर्जुन बरोदा (क्षिप्रा) में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के किसान, व्यापारी, बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में जिक्स लॉजिस्टिक लि. के श्री अशोक पाण्डेय ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शिविर के उद्देश्य को संक्षेप में बताया। जिक्स लॉजिस्टिक लि. के ऑपरेशन हेड श्री प्रीतम सिंह राजपूत ने डब्ल्यूडीआरए अधिनियम के विशेष प्रावधानों को बताते हुए इसका लाभ लेने हेतु किसानों को प्रेरित किया। मौसम परिवर्तन के परिणामस्वरूप फसलों की उत्पादन क्षमता के प्रभाव तथा विभिन्न वस्तुओं के भण्डारण के संदर्भ में यूपीएल के श्री जय प्रकाश बिरथरे ने प्रकाश डाला। आईसीआईसीआई बैंक इन्दौर के प्रभारी श्री सचिन दुबे ने ऋण के सम्बन्ध में किसानों एवं व्यापारियों को समझाया।