बुरहानपुर अंत्योदय मेला संपन्न
बुरहानपुर। जिला स्तरीय अंत्योदय मेला में शासकीय योजनाओं से 3 हजार 700 पात्र हितग्राहियों को लगभग 40 करोड़ रूपये से लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस , सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग , सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्री सैय्यद इम्मादद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, जन प्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में नागरिकगण सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।