State News (राज्य कृषि समाचार)

ट्रॉपिकल से आई आलू की बहार

Share

भोपाल। ग्राम मुंगालिया हाट जिला भोपाल के किसान श्री प्रमोद पाटीदार ने अपनी आलू की फसल में ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम के बायलॉजिकल उत्पादों का उपयोग करते हुए कम क्षेत्र में भी आलू का लाभप्रद उत्पादन प्राप्त किया है। श्री प्रमोद बताते हैं कि उन्होंने लगभग डेढ़ एकड़ में आलू बोने से पहले बीजोपचार का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने ट्रॉपिकल के टेग पॉली से बीजोपचार किया।
बीजोपचार के लिये 30 ग्राम टेग पॉली का 7 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे किया। आलू की बोनी के समय ट्रॉपिकल के नासा व नैनो फॉस का उपयोग किया। पानी की कमी के चलते वेे अपनी फसल में केवल एक बार ही सिंचाई कर पाये। इसके बाद भी उन्हें न सिर्फ आलू की भरपूर फसल मिली बल्कि गुणवत्ता अच्छी होने के कारण बाजार में भाव भी अच्छा मिला। श्री प्रमोद कहते हैं कि आलू चमकदार होने के साथ-साथ वजन में भी अधिक था। एक आलू का वजन लगभग 100-150 ग्राम था। अपनी सफलता से उत्साहित श्री पाटीदार अपने क्षेत्र के अन्य किसानों को भी ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम लि. के बायलॉजिकल उत्पादों के उपयोग के लिये प्रेरित कर रहे हैं।

आलू की उन्नत खेती

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *