बड़वानी में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
बड़वानी। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभाकक्ष मे वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉं. यू. पी. एस भदौरिया, संयुक्त निदेशक विस्तार सेवाएं रा.वि.सिं.कृ.वि.वि., ग्वालियर ने की। डॉ. एम. एल. शर्मा सहसंचालक, आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र, खरगोन मुख्य अतिथि के रूप एवं श्री आनंद सोलंकी, पी.डी., आत्मा, बड़वानी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संबंधित विभागों के प्रमुख तथा प्रगतिशील कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भी बैठक में सक्रिय भागीदारी की।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दिनेश जैन ने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में समस्त जानकारी दी। इसके पश्चात् डॉ. दिनेश जैन, प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़वानी के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र की पिछली छ: माह की उपलब्धियॉ एवं आगामी छ: माह की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। प्रस्तुतिकरण के पश्चात् उपस्थित वैज्ञानिकों एवं कृषकों के बीच जिले में कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित प्रमुख समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु प्रयासों के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा बैठक में जिले में कार्यरत कृषि संबंधी विभागों से भी अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित हुये तथा उपस्थित सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए गए जिसे आगामी कार्ययोजना में शामिल किया जाऐगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अमिता शर्मा वैज्ञानिक-कृषि वानिकी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्र की कु. नीरजा पटेल वैज्ञानिक-कृषि प्रसार उपस्थित थी।