बड़वानी जिले में तरल जैव उर्वरक को बढ़ावा
बड़वानी। कृषक भारती को-ऑपरेटिव लि. ने ग्राम मोयदा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोयदा के सहयोग से तरल जैव उर्वरक संवर्धनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.एस. बौध अनुविभागीय कृषि अधिकारी सेंधवा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उत्तम सिंह चौहान अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोयदा ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एस.के. बड़ोदिया कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी एवं श्री एन.वी. वर्मा उप परियोजना संचालक आत्मा बड़वानी उपस्थित थे। इस आयोजन में श्री एस.एस. सिंह वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंदौर, श्री गौरव विश्नोई कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको बड़वानी, श्री आर.एस. सोनी प्रबंधक आ.जा.से.स. मोयदा तथा लगभग 250 कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में तरल जैव उर्वरक के उपयोग के तरीके एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई।