Uncategorized

फोर्स मोटर्स कबड्डी टीम पुनेरी पल्टन की प्रायोजक बनी

पुणे। देश की अग्रणी आटोमोबाइल निर्माता कम्पनी फोर्स मोटर्स ने अपने ग्राहकों की भारतीय खेल कबड्डी के प्रति रूचि को देखते हुए प्रो कबड्डी श्रृंखला की लोकप्रिय टीम पुनेरी पल्टन को प्रायोजित किया है। इस प्रतियोगिता में लगातार दो वर्षों से खिताबी स्थान हासिल करने के लिये पुनेरी पल्टन टीम अपनी काबिलियत को साबित कर रही है।
कम्पनी के ट्रैक्टर बिजनेस के प्रमुख श्री प्रदीप धारीवाल के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में लोकप्रिय कबड्डी शारीरिक मजबूती, चुस्त दिमाग व धैर्य का प्रतीक है। हमारे ग्राहक को यही विशेषताएं हमारे तकनीकी रूप से उन्नत बलवान ट्रैक्टर में दिखाई देती हैं।

Advertisements