फार्म स्कूल एवं आवासीय प्रशिक्षण बीज उपचार कर ही बुवाई करें
खंडवा। के.जे. एजुकेशन सोसायटी भोपाल द्वारा खंडवा जिले के पंधाना, खालवा एवं छैगांवमाखन विकासखंड के ग्राम कुमठा, सिरपुर एवं जामन्या में फार्म स्कूल आयोजित किया गया। फार्म स्कूल में कृषि विज्ञान केन्द्र खंडवा के वैज्ञानिक डॉ. वाय.के. शुक्ला ने किसानों को खरीफ फसल की कटाई-गहाई एवं भंडारण की वैज्ञानिक विधि की जानकारी दी एवं खालवा विकासखंड के ग्राम-मलगांव दादा साहेब पंधाना के जगतपुरा एवं छैगांवमाखन के दूनावाड़ा में किसानों को आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र खंडवा के वैज्ञानिक डॉ. वाय.के. शुक्ला ने आने वाली रबी सीजन की फसलों की जानकारी दी। डॉ. शुक्ला ने किसानों को गेहूं एवं चना की नई किस्मों की जानकारी दी। एवं किसान के पास उपलब्ध सिंचाई के अनुसार ही फसल की बुवाई करें। डॉ. शुक्ला ने किसानों को बताया कि बीजोपचार करके ही बोनी करे।
अनुपचारित बीज से बोनी नहीं करें। छैगांव माखन वि.ख. के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.एल. मालवीय ने किसानों को कृषि विकास के कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी दी। साथ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डी.आर. सिलावट भी उपस्थित थे एवं आत्मा से एसएमएस कु. सुनीता पटेल पंधाना वि.ख. के बीटीएम शैलेन्द्र राठौर एसएमएस भागीरथ पटेल उपस्थित रहे। के.जे. एजुकेशन सोसायटी से रामस्वरूप लौवंशी उपस्थित थे।