Uncategorized

प्रदेश में 13 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई करके दिखाऊंगा : श्री चौहान

Share

खरगोन। खरगोन जिले की ऐसी कोई जगह नहीं होगी, जहां पानी नहीं पहुंचेगा। खरगोन के हर हिस्सें में पानी पहुंचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए पानी की अहम भूमिका होती है। प्रदेश के 13 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करके दिखाने का कार्य शासन द्वारा हर हाल में किया जाएगा। कहीं नहरों से तो कहीं दुर्गम क्षेत्रों में मोटर पंप से पाईप में और पाईप से खेत में पानी पहुंचाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने 5 हार्स पॉवर मोटर पंप पर 26 हजार रूपए की सब्सिडी देने का कार्य भी खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए शासन कर रही है। इसके अलावा 5 साल में खेती की आय दूगुनी करके दिखाने का भी जिम्मा सरकार का ही है। यह विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खरगोन जिले के ग्राम बिस्टान में 350 करोड़ की बिस्टान उद्वहन योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही। इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री लालसिंह आर्य, प्रदेश शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह, खंडवा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान,श्री सुभाष पटेल, अनूसूचित जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र आर्य, खरगोन विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, महेश्वर विधायक श्री राजकुमार मेव, बड़वाह विधायक श्री हितेंद्रसिंह सोलंकी, इंदौर संभागायुक्त श्री संजय दुबे, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष श्री रजनीश वैश्य, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण चक्रवर्ती, अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह उपस्थित रहे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *