Uncategorized

प्रगतिशील कृषक परमार – कम बीज दर से बम्पर उत्पादन लेंगे

नी के बाद बारिश का इंतजार

(श्रवण मीणा)
शाजापुर जिले के कालापीपल विकासखंड ग्राम पंचदेहरिया के प्रगतिशील कृषक श्री प्रेमनारायण परमार ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरीफ में जून के दूसरे सप्ताह में अपनी 2.50 हेक्टेयर जमीन में से 1 हेक्टेयर में सोयाबीन बीज किस्म 9305 लगाया है। 75 किलो बीज प्रति हेक्टेयर की दर से एवं शेष 1.50 हेक्टेयर जमीन में जे.एस. 2029 बीज 70 किलो प्रति हेक्टेयर से बोवाई की है। एनपीके 12:32:16, सल्फर 25 किलो प्रति हेक्टेयर मिलाकर एवं वीटावैक्स से बीज उपचार कर मेडऩाली पद्धति (रिज्ड एण्ड फरो) से बोनी की है। कतार से कतार की दूरी 36 से.मी. है। श्री परमार ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 25 किलो कम बीज का उपयोग किया है। गर्मी में गहरी जुताई भी की है।
श्री परमार अपनी खेती में जिले के कृषि विभाग, कृषि वैज्ञानिक एवं स्वयं के अनुभव से नये-नये प्रयोग करते रहते हैं। पिछले वर्ष भी समान भूमि में इन्हीं किस्मों का चयन कर बोनी की थी, जिसमें श्री परमार को 28 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर सोयाबीन का उत्पादन प्राप्त हुआ था। इस वर्ष भी अच्छा उत्पादन मिलने की आशा रखते हैं।
(13 जून की बुवाई का फोटो) मो. : 9977324538

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *