Uncategorized

प्याज की तीन फसल लेंगे किसान पुणे में सीखी प्याज-लहसुन उत्पादन तकनीक

इंदौर। प्याज की बाजार मांग को देखते हुए किसान वर्ष में इसकी तीन फसल ले सकते हैं। प्याज खरीफ, लेट खरीफ एवं रबी – वर्ष में तीन बार प्याज का उत्पादन किया जा सकता है। अब अंचल के किसान वर्ष में प्याज की तीन फसल लेने की योजना बना रहे हैं। कमलापुर के किसान श्री राकेश जाट ने कृषक जगत से चर्चा में बताया कि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, देवास नाबार्ड की योजनांतर्गत गठित कृषक क्लब के 23 सदस्यों को कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एडॉप्शन ऑफ टेक्नालॉजी योजनांतर्गत एक्सपोजर विजिट एवं ट्रेनिंग हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद डायरेक्टोरेट ऑफ लहसुन एवं प्याज अनुसंधान केंद्र राजगुरु नगर पुणे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। श्री जाट ने कहा किसानों ने यहां प्याज की बीज उत्पादन तकनीक सीखी। इससे जहां आर्थिक लाभ होगा, वहीं कंपनियों पर निर्भरता कम होगी। वर्ष में प्याज फसल का तीन बार उत्पादन लिया जा सकता है। भीमा किरण किस्म खरीफ और भीमा सुपर रबी सीजन में अच्छा उत्पादन देती हैं। वहीं श्री राकेश जाट ने प्याज-लहसुन उत्पादन की जैविक विधि पर प्रकाश डाला। दल का नेतृत्व बैंक के अग्रिम प्रबंधक श्री अनिल जैन एवं शाखा प्रबंधक चापड़ा श्री आर.के. जैन ने किया। बैंक अध्यक्ष श्री के.वी. राघवेंद्र एवं देवास क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक श्री डी.के. पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से किसान लाभान्वित होंगे एवं उनके उत्पादन में आशातीत वृद्धि होगी।

Advertisements