पशु बांझपन उपचार एवं पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
पचोर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के चयनित तीन आदर्श विकासखण्ड क्रमश: राजपुर जिला बड़वानी, कराहल जिला श्योपुर तथा समनापुर जिला डिण्डोरी में खोले गये दो-दो बाएफ एकीकृत पशुधन विकास केन्द्रों क्रमश: बिलवानी, खजुरी, बरगवां, सिलपुरी, साल्हेघोरी, मझगवां के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में मिशन अन्तर्गत गठित महिला ग्राम संगठन के माध्यम से गत दिनों पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
प्रत्येक विकासखंड में 40-40 इस प्रकार तीनों विकासखंडों में कुल 120 पशु बांझपन उपचार एवं पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन संस्था के एवं संबंधित पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में हुआ। जिसमें पशुपालकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अपने-अपने पशुओं का नि:शुल्क उपचार करवाया।