नाथ बायोजीन ने कपास की नई किस्में बताईं
इंदौर। बीज कंपनी में अग्रणी नाथ बायोजीन इंडिया लि. द्वारा अपने वितरक विक्रेताओं एवं किसानों को कंपनी के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर पैैठन जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) भ्रमण कराया गया। इसमें खरगोन, बेडिय़ा, खंडवा, बुरहानपुर, कुक्षी, धरमपुरी के करीब 130 किसान उपस्थित थे। जिन्होंने असिंचित कपास एवं सिंचित कपास के ट्रायल खेत देखे। यहां 24 कंपनियों की कपास प्रजातियों को लगाया गया। इसमें सबसे ज्यादा उत्पादन नाथ बायोजीन की प्रजाति एनबीसी-10 (कर्मा) उत्पादन में नं. 1 ग्रेड पर आई और किसानों द्वारा इसकी काफी प्रशंसा की गई। कंपनी के श्री एन.एन. मानकर ने बताया कि म.प्र. में सन् 2016 में कंपनी द्वारा समस्त उत्पादक क्षेत्रों में इस प्रजाति के ट्रायल दिये गये जिसके परिणाम सभी जगह अच्छे पाये गये।