Uncategorized

नवनियुक्त सहायक आयुक्तों का प्रशिक्षण

भोपाल। सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल द्वारा गत दिनों सहकारिता विभाग म.प्र. के नवनियुक्त सहायक आयुक्त हेतु आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2013 के 5 सहायक आयुक्त एवं वर्ष 2014 के 7 सहायक आयुक्त ने भाग लिया। सहकारिता विभाग ने इन नवनियुक्त सहायक आयुक्त के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि इन सभी सहायक आयुक्तों को जिले में पदस्थ करने से पहले सहकारिता का आधारभूत प्रशिक्षण देना आवश्यक है जिससे कि ये सभी अधिकारी अपने जिले में प्रभावी ढंग से सहकारी संस्थाओं को प्रशासनिक मार्गदर्शन कर सकें।
सहकारी प्रबंध संस्थान द्वारा सहकारिता का उद्भव, मध्यप्रदेश में सहकारिता का विकास, म.प्र. राज्य सहकारी अधिनियम 1960, अंकेक्षण और व्यवसायिक प्रबंधन, म.प्र. सहकारी साख संरचना और देश के सहकारिता आन्दोलन परिवेश इत्यादि विषयों का 30 दिनों में सघन प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मूल्यांकन एवं सहकारिता विभाग की भावी नीतियों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण के अन्तिम चरण में       श्री अजित केसरी आईएएस प्रमुख सचिव सहकारिता और श्री ए.के. दीक्षित अपर पंजीयक उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *