नया वर्ष लाया है महाबचत ऑफर ह्युंडई कार पर
भोपाल। भारत में सबसे अधिक पैसेंजर कारों के निर्यातक और सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर्स द्वारा ग्राहकों को नए साल पर वाहन खरीदी पर कई आकर्षक ऑफर्स प्रदान किया जा रहा है। ह्युंडई के अलग-अलग कारों पर रु. 50,000 से लेकर रु. 2 लाख तक की बचत का लाभ देने के अलावा 100 प्रतिशत ऑन रोड फायनेंस, आकर्षक एक्सचेंज बेनिफिट, फ्री इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके अलावा सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लिए रु. 10,000 तक का विशेष ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है। ह्युंडई की सबसे लोकप्रिय कार ह्युंडई ईऑन पर भी ग्राहकों को रु. 55000 तक का फायदा मिल रहा है। बेस्ट एन्ट्री कॉम्पेक्ट कार इन इनिशियल क्वालिटी 2015 से सम्मानित यह कार अब 5 साल पुरानी वाली कीमत पर उपलब्ध है। विवाह सीजन को देखते हुए ह्युंडई ईऑन कार ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। अनेक फायदे और अच्छी बचत के साथ ह्युंडई ईऑन ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प है। पिछले माह से ऑटो मोबाईल क्षेत्र में धूम मची हुई है। कारों की बिक्री में तेजी साफ नजर आती है। कारण, कथित ह्युंडई कारों की कीमत में जनवरी माह से वृद्धि बताया जा रहा है।
बातचीत के दौरान ह्युंडई के रीजनल मैनेजर श्री रूपेश कपूर ने बताया कि आने वाले दिनों में ह्युंडई कंपनी द्वारा कारों की कीमत बढ़ाना सम्भावित है, किन्तु जो लोग अभी गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं वे अवश्य ही बचत का लाभ उठा पायेंगे।