धान का समर्थन मूल्य 60 रु. बढ़ाने की सिफारिश
नई दिल्ली। खरीफ सीजन 2016-17 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। किसान आदान व्यवस्था में जुटे हैं। इसी बीच कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने खरीफ सत्र 2016-17 के लिये धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 60 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1,470 रुपये प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है। जबकि गत वर्ष सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल था। वहीं धान ग्रेड ए का मूल्य 1450 रु. प्रति क्विंटल तय किया गया था। इसके साथ ही आयोग ने दालों के समर्थन मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विंटल इजाफा करने की सिफारिश की है। आयोग ने 14 फसलों के एमएसपी के संबंध में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी हैं। सूत्रों के अनुसार सरकारी गोदामों में अधिक भंडार को देखते हुए धान के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि की सिफारिश की गई है। मंत्रालय इस बारे में राज्य सरकारों की राय जानने के बाद कैबिनेट नोट तैयार करेगा। आमतौर पर आयोग की सिफारिशें स्वीकार कर ली जाती हैं। यदि आयोग की सिफारिशें स्वीकार कर ली जाती हंै तो धान पर केवल 60 रुपए से संतोष करना पड़ेगा। वहीं तुअर व उड़द का गत वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य 4625 रु. प्रति क्विं. था इसमें 200 रु. बढ़ाने की सिफारिश की गई है इससे वर्ष 2016-17 के लिये एमएसपी 4825 रु. होने की संभावना है।