देश में रबी बोनी 519 लाख हेक्टेयर में
नई दिल्ली। देश में रबी फसलों की बुवाई अब तक 519 लाख हेक्टेयर में कर ली गई है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक गत वर्ष इस समय तक बुवाई 490.48 लाख हेक्टेयर में हुई थी जो इस वर्ष लगभग 30 लाख हेक्टेयर अधिक है।
अब तक गेहूं की बोनी 256.19 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 239.45 लाख हेक्टेयर में हुई थी। चावल की बुवाई 8.44 लाख हेक्टेयर में, दलहन की बोनी 131.80 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज 48.53 लाख हेक्टेयर में और तिलहनी फसलों की बोनी 74.31 लाख हेक्टेयर में की गई है। मंत्रालय के मुताबिक केवल चावल और मोटे अनाजों को छोड़कर अन्य फसलों की बुवाई गत वर्ष की तुलना में इस समय तक अधिक क्षेत्र में की गई है।
देश में बुवाई स्थिति(लाख हेक्टेयर में)
फसल इस वर्ष गत वर्ष
गेहूं 256.19 239.45
चावल 8.44 11.94
दालें 31.80 117.06
मोटे अनाज 48.53 52.51
तिलहन 74.31 69.53
कुल 519.27 490.48