दतिया में ढाई करोड़ से बनेगी फल – सब्जी मंडी
भोपाल। जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया शहर को वृहद दतिया बनाने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्होंने दतिया शहर को चौतरफा विकसित किया है। अब दतिया चिरूला से रिछारी तक फैल चुका है। डॉ. मिश्रा ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं को भीड़ृभाड़ वाले स्थान से मुक्ति दिलाने एवं सुविधाजनक तरीके से व्यापार करने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे रिछारी के पास नवीन कलेक्ट्रेट भवन के बगल में फल एवं सब्जी मंडी का शिलान्यास किया। मंडी के निर्माण पर 2 करोड़ 58 लाख की लागत आयेगी।