Uncategorized

तकनीकी जानकारी से परिपूर्ण रहा कृषि मेला

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग खरगोन तथा के.जे. एजुकेशन सोसायटी (प्रवर्तक कृषक जगत) भोपाल द्वारा 10,11,12 दिसम्बर 2016 को आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी तकनीकी जानकारी से परिपूर्ण रही। जिले के किसानों को इस आयोजन में वैज्ञानिकों द्वारा कृषि नवीनतम तकनीक के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। कृषि मेले एवं प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में सांसद श्री सुभाष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला केदार डावर, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री सचिन सुभाष यादव, श्रीमती झूमा सोलंकी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, श्री परसराम डंडीर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जगदीश पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री संतोष पाटीदार, खरगोन जनपद उपाध्यक्ष श्री माणकचंद पाटीदार उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केन्द्र अधिकारी श्री अरूण खीरे, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अनिता शुक्ला, श्री मुरलीधर अय्यर ने कृषि के तकनीकी पहलुओं पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ग्राम नागझिरी की श्रीमती गंगाबाई ने पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने लोकगीत के माध्यम से नर्सरी तथा बगीचे के बारे में जानकारी दी। इसी तरह कोठाखुर्द के श्री माणकचंद सोलंकी ने भी लोकगीत के माध्यम से कृषि सुधार एवं जल संरक्षण से अवगत कराया।
इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में लगभग 70 स्टालों के माध्यम से विभिन्न शासकीय विभागों एवं कृषि आदान एवं यंत्र निर्माताओं, विक्रेताओं ने शासकीय योजनाओं एवं उत्पादों की जानकारी दी।
जिनमें प्रमुख रूप से किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला पंचायत, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, वन एवं वनौषधि, मछली पालन, पशु चिकित्सा एवं पशु पालन आदि विभागों द्वारा कृषक हितैषी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी तरह जैन इरिगेशन सिस्टम लि.,कुबोटा ट्रैक्टर., श्री मशीनरी स्टोर्स (शक्तिमान), सिंजेन्टा इंडिया प्रा.लि., एंडवास क्रॉप केयर इंडिया प्रा.लि., ओम सांई ट्रैक्टर्स (सोनालिका), खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लि., नागार्जुना फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि., अंकुर सीड्स प्रा.लि., आशीर्वाद पाइप्स प्रा.लि., ड्यूपांड इंडिया लि., पी.आई. इण्डस्ट्रीज लि., नुजिवीडू सीड्स प्रा.लि., वेस्टन एग्री सीड्स लि., राशि सीड्स प्रा.लि., बायर क्राप साइंस लि., जे.के. एग्री जेनेटिक्स लि., बी.ए.एस.एफ. इंडिया लि., चम्बल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लि., बिस्को बायो साइंस प्रा.लि., एक्सेल क्राप केयर लि., यू.पी.एल.लि.ने अपने उत्पादों एवं सेवाओं की जानकारी दी। जैन इरिगेशन ने माइक्रो इरिगेशन सिस्टम का जीवन्त प्रदर्शन भी किया। कृषि मेले का तीन दिवसीय प्रतिवेदन उपसंचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत श्री बास्केल परियोजना अधिकारी आत्मा ने किया। के.जे. एजुकेशन सोसायटी के श्री सचिन बोन्द्रिया ने आभार व्यक्त किया।
इस तीन दिवसीय आयोजन में कृषि ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *